फेमस कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर जल्द ही एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापासी करने जा रहे हैं। सुनील अपने फैंस के लिए एक बार फिर हंसी का धमाका यानी कॉमेडी शो लेकर आ रहे हैं। इस शो का नाम ‘गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान’ है। शो का प्रोमो वीडियो पहले ही सामने आ चुका है। वहीं अब ‘गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान’ के शूटिंग का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कॉमेडी एक्टर सुनील ग्रोवर बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की नकल करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि सुनील एक बड़े सरप्राइज के साथ आने के लिए तैयार हैं।
दरअसल, वायरल हो रहा वीडियो सुनील ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में सुनील, शाहरुख खान की नकल करते दिख रहे हैं। वीडियो में कॉमेडियन शाहरुख खान और काजोल की सुपरहिट फल्म ‘दिलवाले वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के एक सीन की नकल करते दिख रहे हैं। बता दें कि ये फिल्म का वो सीन है जब शाहरुख खान एक्ट्रेस काजोल से से कहते हैं ‘पलट पलट पलट…।’ ऐसा शाहरुख सिर्फ फिल्म में काजोल के प्यार को आजमानें के लिए कहते हैं। सुनील ग्रोवर का ये वीडियो सोशल मीडियो पर तेजी से वालयरल हो रहा है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए सुनील ने कैप्शन में लिखा, ‘लंबे गैप के बाद सेट पर आना कितना मजा आया, उन फिल्मों को सेलीब्रेट करते हुए जो हमें पसंद है, गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान के सेट पर। BTW ये सिमरन है- संकेत भोसले।’
आपको बात दें के सुनील ग्रोवर के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं वह इस बात का भी अंदाजा लगा रहे हैं कि वह एक बार फिर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है। अब बस फैंस उनके इस शो के शुरू होने का इंतजार कर रहा है। शो में सुनील ग्रोवर के साथ ‘बिग बॉस’ विनर शिल्पा शिंदे, उपासना सिंह, सुगंधा मिश्रा, संकेत भोंसले, सिद्धार्थ सागर, परितोष त्रिपाठी और जतिन सूरी जैसे कलाकर दर्शकों को हंसाते नजर आएंगे। बता दें कि ये कॉमेडी शो 31 अगस्त से रात 8 बजे स्टार भारत पर दिखाया जाएगा।
https://www.instagram.com/p/CEb5Y11HtuN/?utm_source=ig_embed
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal