भारतीय बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए किया सुपर लीन में दमदार शतक ठोक दिया। मंधाना की बेहतरीन पारी की बदौलत ही उनकी टीम वेस्टर्न स्टॉर्म ने लंकाशायर थंडर को सात विकेट से मात दे दी। मंधाना ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए सिर्फ 61 गेंदों में 102 रन ठोक दिए।
मंधाना ने अपना शतक पूरा करने के लिए 61 गेंदों का सामना किया और इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 6 दमदार छक्के भी निकले। 102 रनों की पारी खेलने के साथ मंधाना टूर्नामेंट में 282 रनों के साथ टॉप स्कोरर हैं।
स्मृति मंधाना महिला टी-20 में शतक लगाने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। उनसे पहले भारतीय वनडे कप्तान मिताली राज 2017 में रेलवे से खेलते हुए टी-20 में शतक लगा चुकी हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal