हर माता पिता की चाह होती है कि वह अपनी बेटी के लिए परफेक्ट जीवन साथी ढूंढ़े। जिससे की उनकी बेटी हमेशा खुश रहें। ऐसा ही होता है ना… हम सभी ने कभी न कभी अपने पेरेंट्स को ये कहते सुना होगा कि शादी करने की ये सही उम्र है, शादी हमारी जिंदगी का एक एहम हिस्सा है और बहुत कुछ। इस बात में कोई दो राय नहीं कि मां बाप हमारे शुभचिंतक होते हैं और हमारे लिए सबसे अच्छा चाहते हैं। वह हमें शादी, रिलेशनशिप के सकारात्मक पहलुओं से तो रूबरू करते हैं, लेकिन कुछ ऐसी चीजें हैं जो वह आपके ऊपर छोड़ देते हैं ताकि आप उसे खुद से सीखें। तो चलिए आज हम आपको शादी के बारे में ऐसी 5 बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जो मां बाप बेटी को शादी के वक्त कभी नहीं बताते।
ज्यादातर लड़कियां ‘प्रिंस चार्मिंग’ से शादी करने का ख्वाब देखते हुए बड़ी होती हैं। लेकिन, मां बाप ये कभी नहीं बताते की शादी के कभी कभी लड़कियों को ऐसे समय भी देखना पड़ सकता है जब दोनों के बीच प्यार ही न रह जाए। इसका मतलब ऐसा नहीं है कि सभी शादियों में आगे जाकर दिक्कतें आती हैं लेकिन इतना जरूर है कि दिमाग में ये रहे कि आप एक रोलर कॉस्टर राइड में सवारी करने वाली हैं।