दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह कबीर खान के निर्देशन वाली फिल्म ’83’ में नजर आएंगे। फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम की 1983 की विश्व कप जीत पर आधारित है। फिल्म में दोनों पत्नी पत्नी की भूमिका में नजर आने वाले हैं। दीपिका और रणवीर की ये पहली फिल्म नहीं है जिसमें वो साथ काम करने जा रहे हैं।

दोनों ने इससे पहले कई हिट फिल्में दी हैं लेकिन 83 के लिए रणवीर खुश इसलिए हैं क्योंकि इस बार उनकी जोड़ी फिल्म में न ही अलग होने वाली है न ही मरने वाली है। दीपिका की फोटो पर रणवीर ने कमेंट करते हुए लिखा है- इस बार हम आखिर में मरेंगे नहीं। रणवीर ने कहा भी है कि मेरी वाइफ का रोल मेरी वाइफ से बेहतर कौन निभा सकता है।
रणवीर और दीपिका की जोड़ी पहली बार संजय लीला भंसाली की फिल्म रामलीला में नजर आई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इसके बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण कई फिल्मों में एक साथ आ चुके हैं जो कि बॉक्स ऑफिस पर भी काफी हिट रही हैं। हालांकि सभी फिल्मों में दोनों में से किसी एक को मरते दिखाया गया है। इन फिल्मों में रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत शामिल है। बात करें दोनों के केमेस्ट्री की तो इंस्टाग्राम पर दीपिका पादुकोण की पोस्ट की हुई तस्वीर पर तारीफ भरे कमेंट लिखना हो या किसी अवॉर्ड फंक्शन में घुटने के बल बैठकर ‘इजहार’ करना हो। रणवीर हर मोर्चे पर ‘मैं हूं ना’ कहते नजर आते हैं। बात करें 83 की तो अगले साल 10 अप्रैल को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में रणवीर और दीपिका के अलावा साकिब सलीम, आर बद्री, हार्डी संधू, चिराग पाटिल, पंकज त्रिपाठी, अम्मी विर्क और साहिल खट्टर भी प्रमुख भूमिका में हैं। देश की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स फिल्म के रूप में प्रचारित की जा रही फिल्म ’83’ हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal