शादी के बाद घटने लगता है प्‍यार, जानिए क्‍यों

लंदन। यदि आप विवाहित हैं और समय के साथ यौन गतिविधियों में रुचि घटती जा रही है, तो चकित होने की जरूरत नहीं है। एक नए अध्ययन के मुताबिक, विवाहित जीवन शुरू करने के 12 महीने के भीतर घरेलू झगड़ों और तीखी बहसों की वजह से दंपति के बीच यौन गतिविधियां घट जाती हैं।

 

जिम्‍मेदार खुद आप
अध्ययन में यह भी कहा गया है कि बच्चे यौन गतिविधियों में इस गिरावट की वजह नहीं होते हैं। यदि दंपति आपस में संवाद करें और एक-दूसरे की भावनाओं को समझें तो फिर से उनके बीच यौन गतिविधि समय के साथ बढ़ सकती है।

रिसर्च में खुलासा
जर्मनी के म्यूनिख में स्थित लुडविग मैक्समीलियन विश्वविद्यालय की अध्ययन लेखिका क्लाउडिया स्किमिडबर्ग ने कहा, “हमने पाया कि संबंध के प्रथम वर्ष में यौन संतुष्टि में इजाफा हुआ और उसके बाद इसमें लगातार गिरावट दर्ज की गई।” शोधार्थियों ने इस अध्ययन में 25 से 41 वर्ष के करीब तीन हजार प्रतिभागियों के जवाब इकट्ठा किए।

लेखिका के मुताबिक, अध्ययन में यह भी पता चला कि बच्चे दंपत्ति के बीच यौन गतिविधियों में गिरावट की कोई वजह नहीं होते। यह अध्ययन शोध पत्रिका, आर्काइव्स ऑफ सेक्सुअल बिहेवियर में प्रकाशित हुआ है।

 

 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com