बॉलीवुड के क्यूट कपल्स की लिस्ट में गिने जाने वाले शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की जोड़ी को काफी पसंद किया जता है। दोनों अक्सर ही एक साथ अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। यही नहीं काम से वक्त निकालर कर शाहिद अपनी पत्नी और बच्चों को भी पूरा टाइम देते हैं। उनकी तस्वीरों और वीडियोज का भी फैंस को ब्रसबी से इंतजार रहता है। इसी बीच शाहिद और मीरा का बेडरूम वीडियो लीक हो गया है। ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के इस बेडरूम वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्टर पत्नी बेड पर बैठी हुईं हैं। बेड पर बैठकर मीरा किताब पढ़ती नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तरफ शाहिद चुपचाप साइड में पड़े कपड़ों को एक-एक करके अच्छे से तह करते नजर आ रहे हैं। वहीं शाहिद पत्नी के सोने का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
इसके बाद जैसे ही मीरा किबात को बंद करके साइड में रखकर चादर ओढ़कर लेट जाती हैं शाहिद के चेहरे पर स्माइल जाती है। पत्नी को सोता देख शाहिद बेहद खुश होते हैं। वीडियो में शाहिद कपूर कहते हुए दिखाई देते हैं- ‘फाइनली मैं और मेरा न्यू टीवी।’ बात दें कि इस वीडियो को शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उनका ये वीडियो एक टीवी एड का है। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं
शाहिद कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘जर्सी’ में नजर आने वाले हैं। शाहिद की ये फिल्म नानी स्टारर तेलुगु फिल्म की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। इस मूवी के शाहिद के अपाजिट एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर लीड रोल में नजर आएंगी। ये फिल्म पिछले साल दिसंबर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन सिनेमाघरों के बंद होने और COVID-19 के बढ़ते मामलों के कारण, निर्माताओं ने रिलीज को आगे बढ़ाने का फैसला किया। ‘जर्सी’ के अलावा शाहिद के पास अली अब्बास जफर की एक्शन और ‘राज एंड डीके’ की वेब सीरीज भी है।