शाओमी ने जारी की लिस्ट, Redmi Y2 समेत इन फोन को मिलेगा एंड्रॉयड पाई 9.0 का अपडेट

शाओमी ने अपने उन स्मार्टफोन की लिस्ट जारी कर दी है जिन्हें गूगल के एंड्रॉयड पाई 9.0 का अपडेट मिलेगा। शाओमी के जिन स्मार्टफोन को एंड्रॉयड पाई 9.0 का अपडेट मिलेगा उनमें रेडमी और एमआई सीरीज के फोन शामिल हैं। इसकी जानकारी MIUI के फोरम पर मिली है। इस लिस्ट में 10 स्मार्टफोन के नाम हैं।

MIUI फोरम पर दी गई जानकारी के मुताबिक रेडमी 5, रेडमी वाय2, रेडमी एस2 को मार्च खत्म होने से पहले कभी भी एंड्रॉयड पाई 9.0 का अपडेट मिल सकता है। वहीं Mi Mix 2, Mi 6, Redmi 6A, Redmi 6, Mi Note 3 को एंड्रॉयड पाई 9.0 का अपडेट का साल की दूसरी तिमाही में यानि जून तक मिलेगा।

इसके अलावा Mi 9 के ट्रांस्पैरेंट एडिशन, Mi 6X और रेडमी नोट 6 प्रो को भी एंड्रॉयड पाई का अपडेट मिलेगा, लेकिन कंपनी ने इसकी तारीख की घोषणा नहीं की है। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने पोको एफ1 के लिए 4के वीडियो सपोर्ट और एमआई ए1 के लिए एंड्रॉयड पाई 9.0 का अपडेट जारी किया है।

वहीं रेडमी वाय2, रेडमी नोट 5, रेडमी 6 प्रो को भी इसी महीने एंड्रॉयड पाई का अपडेट मिल सकता है। बता दें कि पिछले महीने ही शाओमी ने रेडमी नोट 5 प्रो, रेडमी नोट 6 प्रो और रेडमी वाय2 के ग्लोबली एंड्रॉयड पाई 9.0 की टेस्टिंग की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com