Xiaomi के Redmi Note 7 का इंतजार भारत में काफी दिनों से हो रहा है. आखिरकार आज वो दिन है जब कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को भारत में भारत में लॉन्च करेगी. आज यानी 28 फरवरी को कंपनी नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान इस स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. इवेंट की शुरुआत 11:30 am IST से होगी. इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग ऑफिशियल YouTube चैनल और वेबसाइट पर की जाएगी.
खबर ऐसी भी है कि कंपनी आज Redmi Note 7 के साथ-साथ Redmi Note 7 Pro और रेडमी गो स्मार्टफोन को भी लॉन्च करेगी. याद के तौर पर बता दें Redmi Note 7 को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था. साथ ही कंपनी ने ये भी जानकारी दी थी कि POCO की तरह Redmi भी कंपनी का नया सब-ब्रांड होगा. कंपनी के नए Redmi ब्रांड के तहत बजट डिवाइसेज उतारे जाएंगे वहीं Mi के तहत Mi Mix 3 जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन को पेश किया जाएगा.
हाल ही लीक हुई जानकारियों के मुताबिक Redmi Note 7 में चीनी वेरिएंट की तरह बैक में 48 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद नहीं होगा. जबकि इसकी जगह कंपनी Redmi Note 7 Pro को 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ उतारेगी. Redmi Note 7 को ब्लू, ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन में उतारा जा सकता है. वहीं, Note 7 Pro के कलर ऑप्शन्स- ब्लैक, ग्रेडिएंट ब्लू और ग्रेडिएंट रेड हो सकते हैं.
Redmi Note 7 को चीन में शुरुआती कीमत Yuan 999 (लगभग 10,500 रुपये) में उतारा गया है. ये इसके बेस वेरिएंट 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज की है. उम्मीद है कि भारत में भी कीमत 9,999 रुपये से शुरू हो सकती है. इसी तरह अगर कंपनी Note 7 Pro को भी भारतीय बाजार में लेकर आती है तो इसकी कीमत 13 हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये तक हो सकती है.