शहर के मुख्य बाजार स्थित स्वर्ण व्यवसायी की दुकान में उस समय अफरातफरी मच गई, जब कुछ अपराधी वहां आ धमके। अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में स्वर्ण व्यवसायी का पुत्र जख्मी हो गया है। स्थानीय चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें बाहर जाने को कहा। व्यवसायी पुत्र को दो गोलियां लगीं है। अपराधियों ने दुकान में लूटपाट भी की।
जानकारी के अनुसार राजकुमार साह के दुकान में छह की संख्या में आए अपराधियों ने दिनदहाड़े व्यवसायी के पुत्र अभिषेक कुमार को गोलीमार कर जख्मी कर दिया। अपराधियों ने लूटपाट कर दुकान को बाहर से बंद कर भाग निकले। व्यवसायी के पुत्र को दो गोली लगी है।
गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए व्यवसायी के पुत्र को सदर अस्पताल से बाहर रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी संजय कुमार,एसडीपीओ वसी अहमद, सदर थाना की पुलिस व्यवसायी के यहां पहुंच जांच में जुटे हुए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal