मुजफ्फरनगर में 6 साल की बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां आरोपी ने नशे की हालत में रातभर रेप किया। पुलिस ने आरोपी मोची को गिरफ्तार कर लिया है। जांच के बाद जब आरोपी की गिरफ्तारी हुई
तो उसने पुलिस से कहा- गलती हो गई। सौरम गांव में 29 नवंबर शाम को 6 साल की बच्ची मोची की दुकान पर चप्पल ठीक कराने गई थी। इसके बाद वो लापता हो गई। दो दिन पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी का केस दर्ज कराया।शनिवार देर शाम डॉग स्क्वॉड ने बच्ची की लाश नाले से बरामद की। इसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं जांच के दौरान पुलिस ने सत कुमार नाम के उम्रदराज मोची से सख्ती से पूछताछ की। उसने जुर्म कबूल कर लिया। वहीं आरोपी ने बताया कि, बच्ची दुकान पर चप्पल ठीक कराने आई थी। मैंने 5 रुपए मांगे लेकिन उसके पास 3 रुपए ही थे। उस वक्त मैं नशे में था। आरोपी ने माना कि वो बच्ची को घर ले गया और रात भर रेप किया। मौत हो गई तो लाश बोरे में भरकर नाले में फेंक दी।एसपी देहात विनीत भटनागर ने बताया कि थाना शाहपुर क्षेत्र के एक गांव में एक छोटी बच्ची जिसकी उम्र लगभग 6 वर्ष थी जो 29 नवम्बर की रात से गायब हो गयी थी। उसके परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गयी थी। लेकिन बाद में दुर्भाग्य से ये पता चला की जो इस घटना में अभियुक्त था उसने उसी दिन उसकी रेप के बाद हत्या कर दी थी। पुलिस टीम ने आरोपी मोची को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal