आमतौर पर शरीर पर चोट लगने की वजह से रक्त धमनियों को चोट पहुंचती है, जिसकी वजह से वहां नीला निशान पड़ जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि चोट लगने से निकलने वाला खून कोशिकाओं में फैल जाता है। जिसे कन्टूशन कहते हैं। पर जब यह निशान बिना किसी चोट के दिखाई देते है तो समस्या थोड़ी गंभीर हो जाती है।
पोषक तत्व की कमी
शरीर में विटामिन और मिनरल चोट लगने पर जख्मों को भरने का काम करते हैं। लेकिन इन पोषक तत्वों की कमी होने पर शरीर में नीले निशान दिखाई देने लगते हैं। खास तौर पर शरीर में विटामिन K और C की कमी की वजह से भी नीले निशान पड़ते हैं।
बुढ़ापा
अक्सर उम्र बढ़ने के साथ व्यक्ति के शरीर की रक्त धमनियां सूरज की रोशनी का सामना आसानी से नहीं कर पाती हैं। जिसकी वजह से भी शरीर में नीले निशान पड़ जाते हैं।
एनीमिया
किसी भी चोट को ठीक करने के लिए शरीर में आयरन और जिंक की आवश्यकता होती है। शरीर में आयरन की कमी होने से भी शरीर नीला पड़ जाता है।