शराब की बिक्री पर रोक लगाएगी सरकार : दक्षिण अफ्रीका में कोरोना मामलों की संख्या 10 लाख को पार पहुची

दक्षिण अफ्रीका कोविड-19 (Covid-19) के लगातार बढ़ते मामलों के चलते शराब की बिक्री पर रोक लगा सकता है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना (Corona) के मामले 1 मिलियन से ज्यादा हो चुके हैं. मामले से संबंधित व्यक्ति ने इसकी जानकारी दी. क्रिसमस के मौके पर साउथ अफ्रीका (South Africa) में कोरोना के मामलों में चिंताजनक बढ़ोत्तरी हुई.

क्रिसमस के चलते दक्षिण अफ्रीका में रिकॉर्ड संख्या में मामले सामने आए. तीन दिनों में 14,796 नए केस दर्ज किए गए. स्वास्थ्य मंत्री ज्वेली मखिजे ने संक्रमण को काबू में करने के लिए कड़े प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर दी है, जिनके चलते दक्षिण अफ्रीका को बड़े आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. दक्षिण अफ्रीका में रविवार को कुल मामलों की संख्या 10 लाख को पार करते हुए 1,004,413 तक पहुंच गई, वहीं मरने वालों का आंकड़ा 26,735 पहुंच गया.

ब्रिटेन सहित कई देशों ने साउथ अफ्रीका से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है. देश के पूर्वी हिस्से में नए स्ट्रेन का सबसे ज्यादा प्रभाव देखा जा सकता है. नए म्यूटेशन को 501.V2 के नाम से जाना जा रहा है. पिछले दो महीनों से नए वैरिएंट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और यह तेजी से बढ़ रहा है.

सड़क दुर्घटनाओं और शराब संबंधी हिंसा के मामलों की अस्पताल में संख्या कम करने के लिए मार्च में लगाए गए कठोर लॉकडाउन में एल्कोहल की ब्रिकी पर पूरी तरह रोक लगा दी गई थी. सरकार को इस फैसले के चलते राजस्व में बड़ा नुकसान झेलना पड़ा था.

यह प्रतिबंध मंगलवार से शुरू हो सकता है और 10 जनवरी तक चलने की उम्मीद है. सूत्रों ने बताया कि फिलहाल इस जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया गया है क्योंकि अंतिम फैसला अभी लेना बाकी है. राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के कार्यवाहक प्रवक्ता टिरोन सीले ने कहा कि सरकार लगातार कोविड-19 की स्थिति पर नजर बनाए हुए है. जो भी फैसला लिया जाता है उसे सार्वजनिक किया जाता है.

शराब के आउटलेट का प्रतिनिधित्व करने वाले लकी इंटीमैन ने कहा कि सरकार के राष्ट्रीय कोरोनावायरस कमांड काउंसिल में शराब पर संभावित प्रतिबंध की चर्चा हो सकती है. इंडस्ट्री ग्रुप ने एक बयान में कहा कि हमें नहीं लगता कि शराब पर प्रतिबंध लगाना समस्या का हल है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com