बीते कुछ महीनों से उत्तर प्रदेश में सत्ता की लड़ाई के दौरान मुलायाम सिंह यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दूसरे पर तीखा वार करते देखे गए थे. लेकिन योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में दोनों की मुलाकात बड़ी ही गर्मजोशी से हुई. इस मुलाकात में दोनों दिग्गजों के अलावा यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी स्टेज पर मौजूद दिखे.
रविवार को नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी के संस्थापक और अखिलेश यादव से कुछ लम्हों के लिए बातचीत की हालांकि अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव मंच पर बीजेपी नेताओं से मिल-जुल रहे थे
समारोह खत्म होने के बाद मोदी सीट से खड़े हुए और हजारों की संख्या में जुटे लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन करने लगे. तभी स्टेज पर मौजूद मुलायम सिंह, मोदी की ओर बढ़े और उनकी पीठ पर थपकी दी.
इस दौरान मुलायम सिंह, मोदी के कान में कुछ कहते हुए भी नजर आए.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal