1. यदि आपका वजन पृथ्वी पर 100 kg है तो
मंगल ग्रह पर यह 38 kg होगा
और चाँद पर बस 16.6 kg
मतलब…
आप मोटे बिलकुल नहीं हैं बल्कि गलत ग्रह पर है.
-भार वही, सोच नई.

2. सिपाही : चल भाई ,
तेरी फाँसी का समय हो गया.
.
कैदी : पर मुझे तो फाँसी
20 दिन बाद होने वाली थी.
.
सिपाही : जेलर साहब कह कर गए हैं कि “तू उनके गाँव का है,
इसलिए तेरा काम पहले.”
3. नई-नई शादी के बाद संता कनफ्यूज हो गया
कि बातचीत कैसे शुरू करूँ………
.
आधे घंटे बाद सोचने के बाद आखिर अपनी बीवी से
बोला:

“आपके घरवालों को पता है ना कि आज
आप यहीं रुकेंगी?”
4. वफा ढूढंने निकले थे हम तो गालिब…
.
वाई फाई मिल गया, उधर ही बैठ गए.
5. कानपुरी धमाका-
टीचर (लड़के से) : “काहे बे…
कल स्कूल काहे नहीं आए……??”
.
लड़का : “काहे… कल जौ आये रहें…
उनका कलेक्टर बना दिए हो का…??”
6. मोबाइल बेचने वाली सभी कंपनियों से निवेदन है-
“दस बीस रुपये और बढा दो लेकिन
.
.
चार्जर की तार लम्बी कर दो..!!”
हमेशा पॉवर प्लग से चिपक के बैठना पड़ता है.
7. एक लडकी तीसरी बार
ड्राईविंग लाईसेन्स का इन्टरवियू देने पहुची.
.
अफसर : अगर एक तरफ एक नौजवान युवक
और एक तरफ एक बुड्डा हो तो किसको मारोगी.
.
लडकी : बुड्डे को.
अफसर : अरे मैडम आप ब्रेक भी मार सकती हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal