
वोडाफोन सुपरडे प्लान की कीमत 19 रुपये है। इस प्लान के तहत वोडाफोन के नेटवर्क पर दिन भर अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग मिलेगी। इसके अलावा 100 एमबी 4जी इंटरनेट 4जी हैंडसेट यूजर्स को मिलेगा।
वोडाफोन सुपरवीक पैक – 89 रुपये
ये तीनों प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए हैं और रिचार्ज कंपनी की वेबसाइट, माय वोडाफोन ऐप से कराया जा सकता है।
बता दें कि इससे पहले हाल ही में वोडाफोन 445 रुपये, 353 रुपये और 145 रुपये के तीन नए प्लान पेश किए थे। इनमें से 445 रुपये वाला प्लान 4जी और 3जी दोनों प्रकार के ग्राहकों के लिए है, जबकि 353 और 145 रुपये वाला प्लान 3जी ग्राहकों के लिए है।
445 रुपये वाले प्लान में 70 दिनों तक रोज 1 जीबी 4जी डाटा मिलेगा। साथ में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग होगी। वहीं इसी प्लान में 3जी ग्राहकों को 35 दिनों के लिए सिर्फ 2 जीबी डाटा मिलेगा और अनलिमिटेड कॉलिंग रहेगी।
वहीं 353 रुपये वाले प्लान में पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 28 दिनों के लिए 2 जीबी डाटा मिलेगा। अब आखिरी 145 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें वोडाफोन के ग्राहकों को वोडाफोन से वोडाफोन पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 28 दिनों की वैधता के साथ 1 जीबी डाटा मिलेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal