वेलेंटाइन डे पर प्यार के मामले में कौन सी राशिया होगी लकी…

प्यार मोहब्बत हर किसी के जीवन में बहुत जरूरी है। यही वजह है कि लोग अपनी लव लाइफ में आने वाले बदलाव के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। फरवरी महीने में वेलेंटाइन होने की वजह से लोग अपने प्रेम जीवन के हर उतार चढ़ाव से जुड़ी जानकारी चाहते हैं। आप अपनी राशि के आधार पर जान सकते हैं कि प्यार का महीना फरवरी आपकी लव लाइफ के लिए कैसा रहने वाला है। क्या इस महीने आप अपने दिल की बात कह पाएंगे? क्या इस महीने आपको अपना पार्टनर मिल सकेगा? इस महीने आपको धोखा तो नहीं मिलने वाला है? इस तरह के सवाल आपके मन में हैं तो उनका जवाब जानने के लिए पढ़ें अपना लव राशिफल।

मेष राशि के जातक जिद्दी होते हैं लेकिन इस महीने वो अपना कोमल पक्ष दिखा सकते हैं। इस महीने आप अपने पार्टनर के साथ ऐसी जगहों की सैर कर सकते हैं जहां से आपकी कई पुरानी यादें जुड़ी हों। अपने खर्चों पर थोड़ा नियंत्रण रखें वरना फरवरी के महीने में आपकी जेब खाली हो सकती है।

वृषभ ये आपको सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन किसी दुःख की वजह से आपको इस महीने अपने प्यार का इजहार करने में मदद मिलेगी। अगर आप चाहते हैं कि आपको अपनी लव लाइफ में वो सभी चीजें मिले जो आप चाहते हैं तो इसके लिए आपको खुलकर बात करनी चाहिए। आप अपने पार्टनर को बिना किसी शर्त के प्यार करते हैं लेकिन उन्हें आपके दिल की बात पता होनी चाहिए।

मिथुन फरवरी का महीना प्यार के मामले में आपके लिए काफी लकी रहने वाला है और आपको कई अच्छे मौके भी मिलेंगे। इन अवसरों का फायदा आप उठा लेते हैं तो आपको लाभ ही लाभ होगा। इसके अलावा इस माह यदि आप अपने दिल की बात सुनेंगे तो आप फायदे में ही रहेंगे।

कर्क वेलेंटाइन का ये महीना आपके जीवन में कई सरप्राइज लेकर आने वाला है। आपको अपने पार्टनर के प्रति अपनी वफादारी की परख करने का मौका मिलेगा। इस महीने एक्स पार्टनर से आपकी मुलाकात हो सकती है और आप दोबारा उस राह पर चलने के लिए आकर्षित हो सकते हैं जिसे आप काफी पहले छोड़ आए थे। आप जब इस तरह की स्थिति में फंसे तो एक बार ये बात जरूर याद कर लें कि आपने अपने पार्टनर से राहें अलग क्यों की थी। आप वर्तमान में जीना शुरू करें।

सिंह इस महीने सिंह राशि के जातकों को कुछ ऐसा करना पड़ सकता है जो इन्हें पसंद ना हो। आपको लाइमलाइट से बाहर निकलना होगा। हालांकि ऐसा करने से आपको कोई परेशानी नहीं होगी बल्कि आप अपने पार्टनर के फोकस में रहने से काफी खुश रहेंगे। ये महीना आपको प्यार में एक दूसरे का सहारा बनने और हर पल को साथ में जीना सिखाएगा। आपके जीवन में जिस शख्स की अहमियत सबसे ज्यादा है उसके पास रहने से आप काफी खुश रहेंगे।

कन्या बुध की चाल में परिवर्तन आने से आपको प्यार में वो दूसरा मौका मिल सकता है जिसकी आपको काफी जरुरत है। बीते समय में हुई अपनी गलतियों की वजह से आप परेशान हैं तो ये महीना आपको सुधार का मौका देगा। अपने रिश्ते को मजबूत बनाने में बातचीत का सहारा लें, जरूर मदद मिलेगी।

तुला इस महीने आपका जीवन प्यार से भरा रहेगा। इस दौरान आपके सपने पूरे होंगे। इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी तरह की भूल आपके मूड को खराब न कर दे। वेलेंटाइन डे के लिए अपनी तैयारी पूरी रखें। इस महीने आपको किस्मत का पूरा साथ मिलेगा।

वृश्चिक फरवरी महीने में धैर्य की मदद से ही आपके लिए प्यार के रास्ते खुलेंगे। अगर आप प्यार मोहब्बत से जुड़ा कोई बड़ा निर्णय लेने के बारे में सोच रहे हैं तो थोड़ा सब्र करना बेहतर होगा। जल्दबाजी में उठाए किसी कदम से आपको नुकसान हो सकता है। याद रखें कि धैर्य और धीमी गति से रेस जीती जाती है।
धनु आपको अपने गुस्से को नियंत्रण में रखना चाहिए। आपके गुस्सैल स्वभाव का प्रभाव आपके पार्टनर पर भी पड़ता है। इस महीने सितारों की ऐसी स्थिति बन रही है जिससे आप ज्यादा ही भावुक और अनियंत्रित महसूस करेंगे। आप अपनी भड़ास अपने पार्टनर पर निकालने से बचें। अपनी ऊर्जा को उन सकारात्मक कामों में लगाएं जिसमें आपको खुशी मिलती हो।

मकर इस राशि में जन्म लेने वाले अधिकतर लोग काफी मेहनती और कर्मठ होते हैं। यही वजह है कि वो अपने जीवन में छोटी छोटी खुशियों का आनंद नहीं ले पाते हैं। फरवरी का महीना आपके लिए कई छोटे बड़े मौके लेकर आएगा लेकिन जरूरत इस बात की है कि आप उन्हें व्यर्थ न जाने दें। याद रखें कि काम इंतजार कर सकता है लेकिन खुशियों के ये मौके आपका इंतजार नहीं करेंगे।

कुंभ अगर इस महीने आप प्यार के मामले में खुशकिस्मत बनना चाहते हैं तो आपको अपनी भावनाएं जाहिर करनी होंगी। आपको इमोशनल होना पसंद नहीं है लेकिन एक बार तो आपको रिस्क लेना ही होगा। अगर आप अपने जीवन में प्यार चाहते हैं तो आपको अपने पार्टनर पर प्यार बरसाना होगा। आपका प्रेम जीवन आपके ही नियंत्रण में है। आप जो देंगे आपको वही मिलेगा।

मीन मीन राशि के जातकों को खुली आंखों से सपने देखना पसंद है। आप यदि अपने बीते कल से बाहर नहीं निकल पाए हैं तो आपके लिए अपने वर्तमान को जीना काफी मुश्किल होगा। फरवरी महीने में आप अपने प्रेम जीवन का आंकलन करें और गौर करें कि कहां चीजें सही नहीं चल रही हैं। इसके बाद ही आप अपने रिश्ते को अगले लेवल पर लेकर जाएं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com