नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और हॉटस्टार जैसे विदेशी कंपनियों के ओटीटी को जो एक देसी ओटीटी सीधी टक्कर दे रहा है, वह है जी5। हॉटस्टार के नए शो स्पेशल ऑप्स का मुकाबला करने को जी5 ने अपना नया शो स्टेट ऑफ सीज: 26 /11 मैदान में उतार दिया है।
दोनों के ट्रेलर भी 24 घंटे के अंतराल में रिलीज किए गए और इन ट्रेलर्स को देखने से पता चलता है कि जी5 का शो एक बार फिर हॉट स्टार के नए शो पर भारी है।
नीरज पांडे की पिछली फिल्म अय्यारी भी एक जासूसी फिल्म थी। उनकी पहली सीरीज स्पेशल ऑप्स घोषित तौर पर पांच जासूसों की कहानी है। देश में संसद पर हुए हमले से लेकर, मुंबई हमले, लोकल ट्रेन हमले और उरी में हुए हमले जैसे आतंकवादी कारनामों के पीछे काम कर रहे शख्स की गिरफ्तारी ही इनका मकसद है। ये अलग बात है कि हकीकत में ऐसा कोई शख्स रहा नहीं है।
स्पेशल ऑप्स को शायद ओटीटी पर आने में थोड़ी देर हो चुकी है। नेटफ्लिक्स पहले ही इसी जैसी सीरीज बार्ड ऑफ ब्लड में अपने हाथ जला चुका है। नीरज पांडे की इस वेब सीरीज का टीजर काफी रोचक था।
लेकिन, टीजर से ट्रेलर तक आते आते ही कल्पनाशीलता का आयोडीन उड़ चुका है। सीरीज में कितना नमक बाकी रहेगा, ये देखने वाली बात होगी। सीरीज का पूरा दारोमदार इस बात पर टिका है कि दर्शक धर्म को लेकर होने वाले उन्माद को अपने ड्राइंगरूप में कितना पसंद करते हैं। ये खेल सियासत का है, स्पेशल ऑप्स इसे ढंग से खेल भी सकता है, लेकिन मामला थो़ड़ा फिल्मी है।
अब बात जी5 के नए शो स्टेट ऑफ सीज: 26 /11 की। जी5 ने हॉटस्टार के स्पेशल ऑप्स के मुकाबले इस शो को बहुत चतुराई से उतारा है। ये वेब सीरीज भी स्पेशल ऑप्स के ठीक तीन बाद ओटीटी पर उपलब्ध हो जाएगी यानी अगर दर्शकों का मन स्पेशल ऑप्स से ऊबता है तो वे सीधे इस सीरीज पर आ सकते हैं।
स्टेट ऑफ सीज: 26 /11 का ट्रेलर स्पेशल ऑप्स से हर मायने में इक्कीस है। ट्रेलर में सबसे सीधी चोट भारतीय न्यूज चैनलों पर की गई है जिन्होंने मुंबई के ताज महल होटल में घुसे आतंकियों के खिलाफ चल रही कमांडो कार्रवाई की सारी जानकारी पाकिस्तान में बैठे आतंकी आकाओं को सीधे प्रसारण के जरिए मुहैया करा दी थी।
ट्रेलर में 26/11 हमले और बहादुर एनएसजी कमांडो की अनकही कहानियों के बारे में कई तथ्यों का खुलासा किया गया है। ट्रेलर में रोंगटे खड़े कर देने वाले सीक्वेंस हैं और अंत में ‘साहस की विजय’ का नारा वैसा ही असर छोड़ता है जैसा विकी कौशल का उरी द सर्जिकल स्ट्राइक वाला नारा था, हाउ इज द जोश।
ज़ी5 की सीरीज़ स्टेट ऑफ सीज: 26/11 संदीप उन्नीथन की पुस्तक ब्लैक टोरनेडो: द थ्री सीज ऑफ मुंबई 26/11 पर आधारित है। यह शो 20 मार्च को रिलीज होगा।