टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तानी टीम में ‘सचिन तेंदुलकर’ को पहचान लिया है. हाल ही में वीरेंद्र सहवाग ने गल्फ न्यूज से एक इंटरव्यू कहा, ‘पाकिस्तान सीरीज से पहले हमारी टीम में हर व्यक्ति सचिन तेंदुलकर और शाहिद अफरीदी के बारे में बात करता था. एक खिलाड़ी के रूप में वह ऐसे ही हैं जैसे हमारे लिए सचिन तेंदुलकर. यानी शाहिद अफरीदी पाकिस्तान के लिए तेंदुलकर जैसे हैं.
वीरेंद्र सहवाग ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीरीज पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा, ‘हर भारतीय और पाकिस्तानी दोनों देशों के बीच क्रिकेट चाहता है. हम क्रिकेटर के रूप में मैच देखना चाहते हैं. उम्मीद की जानी चाहिए कि दोनों देशों की सरकारें इसके लिए प्रयास करेंगी.’
उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान सीरीज से मेरी बड़ी यादें जुड़ी हैं. मुल्तान में लगाई ट्रिपल सेंचुरी, लाहौर में दोहरा शतक और कोच्चि वन-डे में शतक.’ बता दें कि वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने 93 वन-डे में भारत के लिए ओपनिंग की और 42.13 की औसत से 3919 रन बनाए हैं. दोनों के बीच 12 बार 100 या उससे अधिक और 18 बार पचास या उससे अधिक रनों की भागीदारी हुई.
शाहिद अफरीदी का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
शाहिद अफरीदी ने 27 टेस्ट मैच खेलकर 36.51 की औसक से 1716 रन बनाए हैं. वहीं, उन्होंने 398 वन-डे में 23.57 की औसत से 8064 रन बनाए हैं. अफरीदी ने 99 टी-20 मैचों में 17.92 की औसत से 1416 रन बनाए हैं.
सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल रिकॉर्ड
अपने क्रिकेट करियर में सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच खेले. इसमें 15921 रन बनाए. इसमें 51 शतक और 68 अर्धशतक शामिल हैं. 463 वन-डे मैचों में वह 49 शतक और 96 अर्धशतक शतक लगा चुके हैं. इसमें उन्होंने 18426 रन बनाए. कुल मिलाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन ने 34357 रन बनाए. 40 साल के वन-डे क्रिकेट में सचिन ही पहले खिलाड़ी थे, जिन्होंने पहली बार 200 का आंकड़ा छुआ था.
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ओपनिंग साझेदारियों में इन दोनों का नाम चौथे नंबर पर आता है. वीरेंद्र सहवाग ने 104 टेस्ट में 8586 रन बनाए. उनका औसत 49.34 रहा. उन्होंने 24 शतक और 32 अर्द्धशतक लगाए. जबकि सचिन ने 200 टेस्ट में 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए. संयोग से सचिन, सौरव गांगुली के साथ इस सूची में टॉप पर हैं. भारत के इन दो पूर्व कप्तानों ने 136 वन-डे में ओपनिंग करते हुए 49.32 की औसत से 6609 रन बनाए. सचिन और गांगुली के 21 सौ से अधिक रनों की और 23 बार पचास से अधिक रनों की भागीदारी हुई.