वेसे तो सावन झूमने, गाने और कावड़ियों का महीना है ,ऐसे में रिलीज हुआ हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी का नया गाना “भोले का स्वैग गाना” यह गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस भी इसे बेहद पसंद कर रहे हैं।

‘भोले का स्वैग’ को मशहूर सिंगर जॉनी सूफी ने गाया है। गाने के लिरिक्स भी बेहद कैची हैं। ऊपर से सपना का जबरदस्त डांस लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देगा। इस गाने की जानकारी खुद सपना ने भी सोशल मीडिया पर दी है। यूट्यूब पर इस गाने को अब तक 1 मिलियन लोग देख चुके हैं।
सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी आज सिर्फ यूपी-हरियाणा-बिहार तक ही सीमित नहीं रह गई है. बिग बॉस 11 का हिस्सा बनने के बाद उनकी स्टार वैल्यू बढ़ गई है। वे फिल्मों और बड़े-बड़े सेलेब्रिटी इवेंट का हिस्सा बन रही हैं। सपना चौधरी के स्टारडम के साथ उनकी फीस का ग्राफ भी बढ़ा है। गाना 13 जुलाई को सोनोटेक पर भी हुआ रिलीज। गाने में सपना ब्लैक और गोल्डन ड्रेस में डांस करती नजर आई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal