वीडियो वायरल के बाद 22 मंदिरों में जैन मुनि नयनसागर के बहिष्कार का फैसला

जैन मुनि नयन सागर का एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें महाराज युवती को इशारा कर कमरे में जाने के लिए कह रहे हैं। वीडियो में दिखने वाली युवती 28 जुलाई से लापता है। नयन सागर के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया है। युवती के परिजनों ने नयनसागर की तुलना आसाराम बापू से की। इस दौरान 22 मंदिरों की एक बैठक में उनके बहिष्कार का निर्णय लिया। 

  • युवती के परिजनों ने की आसाराम बापू से तुलना
  • जैन मुनि के इशारे पर कमरे में पहुंची थी युवती
  • इतने सारे आरोप… शर्मसार हूं: नयन सागर
  • अन्न त्याग कर साधना करूंगा, चाहे साल लगें

46 वर्षीय नयन सागर और एमटेक छात्रा का वायरल वीडियो 23 जून का है। वीडियो के मुताबिक वहलना मंदिर धर्मशाला में शाम 7.25 बजे महाराज एक व्यक्ति के साथ अपने कमरे पर पहुंचते हैं। कुछ ही सेकेंड के बाद वह रूम के बाहर बरामदे में बिछे तख्त पर बैठे नजर आ रहे हैं। तीन मिनट बाद काली जीन्स, चेक की शर्ट व गले में पर्स लटकाए एक युवती वहां पहुंचती है। महाराज उसे हाथ से इशारा करते हुए बराबर के कमरे में जाने के लिए कहते हैं। युवती कमरे में दाखिल हो जाती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com