ब्राजील में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (COVID-19) के 4,075 नए मामले सामने आए हैं और 263 लोगों की मौत हो गई है। देश के स्वास्थ्य मंत्री ने इस की जानकारी दी। समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार देश में 1,05,222 मामले सामने आ गए हैं और 7,288 लोगों की मौत हो गई है।
दुनियाभर में कोरोना वायरस (COVID-19)के 35,89,078 मामले सामने आ गए हैं इनमें से 2,50,380 लोगों की मौत हो गई है और 11,14,577 लोग ठीक हो गए हैं।
रायटर्स के अनुसार 5 मई 2020 सुबह 7.30 बजे तक सबसे ज्यादा यूरोप में 14,55,378 मामले सामने आ गए हैं। एशिया में 2,45,611 मामले सामने आ गए हैं।
-भारत से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (HCQ) की 50 लाख गोलियों की पहली खेप टोरंटो पहुंच गई है। कनाडा के टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने इसकी जानकारी दी। दूतावास ने कहा कि इन महत्वपूर्ण समय में भारत-कनाडा का सहयोग जारी है।
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि अमेरिकी द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की फंडिंग पर रोक लगाने से कोरोना वायरस के खिलाफ वैश्विक लड़ाई बाधित होगी।
समाचार एजेंसी के अनुसार गुटनिरपेक्ष आंदोलन (NAM) संपर्क समूह के नेताओं की सोमवार को एक बैठक को संबोधित करते हुए रूहानी ने अमेरिका की आलोचना करते हुए इसे जल्दबाजी और गैर जिम्मेदाराना कदम बताया।
– चीन ने मंगलवार को कोरोना वायरस के एक नए मामले की जानकारी दी। देश में पिछले तीन हफ्ते से कोरोना के कारण किसी की मौत नहीं हुई है।
समाचार एजेंसी के अनुसार चीन के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 395 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। 949 लोग आइसोलेशन में हैं। ये लोग या तो कोरोना के संदिग्ध मरीज हैं या वायरस के लक्षण न दिखने के बाद भी इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
अमेरिका में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 1,015 लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार यह एक महीने में एक दिन में वायरस से सबसे कम मौतें हुई हैं। अमेरिका में अब तक 68,689 लोगों की मौत हो गई है।
-पाकिस्तान में सोमवार को कोरोना वायरस के 755 नए मामलों की सूचना दी। समाचार एजेंसी ने पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से जानकारी दी कि देश में 476 लोगों की मौत हो गई है और अब तक 20,941 मामले सामने आ गए हैं।