गोबर की चप्पलें अब मानसिक बीमारियों और रक्तचाप की समस्या से बचाएगी। अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में सरकारी प्रदर्शनी के पशुपालन विभाग के स्टाल में इस विशेष चप्पल को प्रदर्शित किया गया है।

इसे वैदिक चरण पादुका का नाम दिया गया है। दावा किया जा रहा है कि विश्व में गोबर से बनी यह पहली चरण पादुका है। इसे पहनने पर व्यक्ति के बीपी का बढ़ना और कम होना नियंत्रित रहेगा।
मांसपेशियों में खिंचाव से मुक्ति मिलेगी और मानसिक बीमारियों से बचाव होने के अलावा बेचैनी, चिड़चिड़ापन में भी गोबर से बनी पादुकाएं कारगर साबित होंगी। इसके पीछे वैज्ञानिक तर्क दिया गया है कि गोबर में जीवाणुनाशक और विषाणुहर शक्ति विद्यमान है। आधुनिक विज्ञान ने भी गोबर के इस गुण को माना है।
यहां तक कि भीषण रोगकारक बैक्टीरिया-वायरस के लिए तो गोबर नष्ट करने में कारगर है। इसी गुण के कारण कुछ वर्षों पूर्व इटली के वैज्ञानिकों ने एक शोध में कहा था कि टीबी सेनिटोरियम में कम से कम एक हिस्सा तो गोबर से लीपा हुआ रखा जाए तो टीबी कीटाणु अपेक्षाकृत तेजी से नष्ट होते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal