माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने महिला दिवस 2020 (International Women’s Day 2020) के खास मौके पर स्पेशल इमोजी पेश की है।
इसके अलावा हैशटैग #EveryWoman को भी लॉन्च किया गया है, जिसके जरिए यूजर्स अपने भाव इस प्लेटफॉर्म पर ट्वीट के रूप में साझा कर पाएंगे। आपको बता दें कि ट्विटर इससे पहले भी अलग-अलग इवेंट को सेलिब्रेट करने के लिए इमोजी और हैशटैग पेश करता आया है।
महिला दिवस के खास मौके पर ट्विटर ने कहा है कि यूजर्स ने बीते तीन वर्षों में इस हैशटैग के साथ करीब 12.5 करोड़ ट्वीट किए हैं। साथ ही इन ट्वीट्स में कहा गया है कि महिलाओं को समान आधिकार मिलना चाहिए और हर एक जगह उनका सम्मान होना चाहिए।
ट्विटर एशिया पैसिफिक की वॉइस प्रेजिडेंट माया हरि का कहना है कि महिलाओं के लिए यह प्लेटफॉर्म बहुत उपयोगी है। साथ ही यह प्लेटफॉर्म महिलाओं की आवाज बना है। वहीं, ट्विटर ने #EveryWoman के जरिए महिलाओं के अधिकार लोगों तक पहुंचाए हैं।
ट्विटर ने भारत की चिन्मयी श्रीपाद, द्युति चंद, किरन मजूमदार शॉ, श्रीन भान और सुषमा स्वराज को अपने प्लेटफॉर्म पर सम्मानित किया है। साथ ही कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म के जरिए इन महिलाओं की प्रेरित करने वाली कहानियों को भी लोगों तक पहुंचाया है।
2017 में महिलाओं से जुड़ें पांच हैशटैग को भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया था, जिनमें #MeToo/#MeTooIndia, #SareeTwitter, #GirlsWhoDrinkBeer, #LahuKaLagaan और #JhumkaTwitter शामिल थे।