विमान से यात्रा करने वालों के लिएखुशखबरी, इन श्रेणी की सीटों के लिए भी लागू होगा निम्न किराया सीमा

देश के भीतर विमान से यात्रा करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। उड्डयन मंत्रालय ने कहा है कि सरकार की तरफ से 21 मई को घरेलू उड़ानों की इकोनॉमी श्रेणी की सीटों के लिए तय निम्न किराया सीमा अब प्रीमियम इकोनॉमी श्रेणी की सीटों के लिए भी लागू होगी।

हालांकि, मंत्रालय के पांच अक्टूबर के आदेश में कहा गया है कि सरकार की तरफ से इकोनॉमी श्रेणी की सीटों के लिए तय उच्च किराया सीमा प्रीमियम इकोनॉमी श्रेणी की सीटों के लिए लागू नहीं होगी।

उड्डयन मंत्रालय ने 21 मई को घरेलू यात्री विमान सेवाओं के लिए सात श्रेणियों में किराये की उच्च और निम्न सीमाएं 24 अगस्त तक के लिए निर्धारित की थीं। बाद में इसे 24 नवंबर तक बढ़ा दिया गया। उड़ान के समय के आधार पर किराये के निम्न और उच्च सीमाएं तय की गई थीं। मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया था कि प्रत्येक एयरलाइन अपनी उड़ान की कम से कम 40 फीसद टिकटें निम्न और उच्च किराये की सीमा के बीच की रकम से कम में बेचेंगी। भारत में कोरोना वायरस महामारी के कारण करीब दो महीने के अंतराल के बाद 25 मई को घरेलू उड़ान सेवाएं बहाल कर दी गई थीं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com