भाजपा की बैठक में संगठन की मजबूती, निकाय और लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर चर्चा की गर्इ। इस दौरान कहा गया कि देश में अस्थिरता फैलाने के विपक्ष के षड्यंत्र का पर्दाफाश हो गया है। इसलिए जनता भाजपा के साथ जुड़ रही है। मौके पर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को मिले, इसके लिए संगठनात्मक कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां भी सौपी गई। 
नगरपंचायत सभागार में भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष गोविंद पिलख्वाल ने पार्टी नेतृत्व द्वारा तय कार्यक्रमों को कार्यकर्ताओं के सामने रखा। उन्होंने कहा कि सबसे बड़े संगठन का कार्यकर्ता होने के नाते अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद को मिले, इसके लिए जनता के बीच जाकर संवाद करने की बात कही गर्इ। उन्होंने आगामी निकाय और लोकसभा चुनावों के लिए अभी से तैयार रहने और आपसी तालमेल बेहतर बनाने को कहा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal