चौथे चरण की वोटिंग से पहले विपक्ष एक बार फिर चुनाव आयोग के पास इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से जुड़े मामले को लेकर शिकायत करने पहुंचा. विपक्ष का आरोप है कि पश्चिम बंगाल के बैरकपुर संसदीय क्षेत्र में ईवीएम में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चुनाव चिन्ह के ठीक नीचे पार्टी का नाम लिखा है. ये गैरकानूनी है और इसकी जांच होनी चाहिए. विपक्ष की मांग है कि मतदान से पहले इन मशीनों को हटाना चाहिए.