हरियाणा विधानसभा चुनावों का ऐलान होने के बाद पूर्व मंत्री कप्तान अजय सिंह यादव और रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव ने सोमवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। कांग्रेस की टिकटों की घोषणा होने से पहले ही कार्यकर्ताओं को कहा कि चिरंजीव राव 9 तारीख को नामांकन भरेंगे।
विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि अगर जनता इस बार उन्हें विधायक चुनती है तो वे उपमुख्यमंत्री के दावेदार होंगे। कप्तान अजय यादव ने कहा कि चिरंजीव राव ही कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे, ये यकीन के साथ कह रहे है। वहीं चिरंजीव राव ने कहा कि हर किसी की महत्वाकांक्षा रहती है। उनकी भी महत्वाकांक्षा है कि उपमुख्यमंत्री बने।
ये लड़ाई अकेले उनकी नहीं दक्षिण हरियाणा की है। अजय यादव और चिरंजीव राव ने कहा कि भाजपा राज में इलाके में कोई काम नहीं हुआ, जितने भी कार्य हुए है वो सभी कांग्रेस शासनकाल में हुए थे। उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बावजूद रेवाड़ी के लोग आज भी मुलभुत सुविधाओं से परेशान है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
