विद्युत उपभोक्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार शुरू से ही सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध करा रही है, जबकि खरीद में अधिक खर्च होता है। उन्होंने बताया कि अब जुलाई माह के बिल से ही 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जा रही है।

1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के विद्युत उपभोक्ताओं के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत अब सभी घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को प्रति माह 125 यूनिट तक निःशुल्क बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। इस कार्यक्रम में सभी जिलों के उपभोक्ता जुड़े थे।

गया जिले की बोधगया निवासी नूरजहां खातून ने मुख्यमंत्री से सीधा संवाद करते हुए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि 125 यूनिट मुफ्त बिजली मिलने से हमारा बिल जीरो आ गया है। पहले जो खर्च बिजली पर होता था, अब वह अन्य घरेलू जरूरतों में लगेगा। बेटी की शादी में भी यह बचत मदद करेगी। हम सभी परिवार इस योजना से बहुत खुश हैं। कार्यक्रम में ऊर्जा विभाग की उपलब्धियों पर आधारित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई।

1 करोड़ 89 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ मिल रहा
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने लगभग सभी घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति माह 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का निर्णय लिया है और इसे लागू भी कर दिया गया है। इससे राज्य के लगभग 1 करोड़ 89 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ मिल रहा है। उन्होंने याद दिलाया कि 2005 से पहले बिजली की स्थिति काफी खराब थी, राजधानी पटना में भी 7-8 घंटे से अधिक बिजली नहीं रहती थी। 24 नवम्बर 2005 को सरकार बनने के बाद ऊर्जा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सुधार किए गए। ऊर्जा विभाग का बजट बढ़ाया गया, बिजली आपूर्ति में वृद्धि की गई और राज्य के सभी गांवों एवं टोलों में बिजली पहुंचाई गई।

साल 2015 में ‘सात निश्चय’ योजना के तहत हर घर बिजली कार्यक्रम तय समय से दो माह पहले, अक्टूबर 2018 में पूरा कर लिया गया। इसके बाद बने नए घरों और टोलों तक भी बिजली पहुंचाई गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार शुरू से ही सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध करा रही है, जबकि खरीद में अधिक खर्च होता है। उन्होंने बताया कि अब जुलाई माह के बिल से ही 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जा रही है।

सभी सरकारी भवनों पर सौर संयंत्र लगाए गए
सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सभी सरकारी भवनों पर सौर संयंत्र लगाए गए हैं। जल्द ही इच्छुक घरेलू उपभोक्ताओं को भी इसका लाभ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के संवाद कार्यक्रम में लगभग 16 लाख लोग शामिल हुए और सभी जिलों के प्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। जिला पदाधिकारी गया, शशांक शुभंकर ने बताया कि जिले के 5 लाख 70 हजार से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति माह 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिल रही है। इनमें से 1 लाख 70 हजार उपभोक्ता जो 125 यूनिट से कम खपत करते हैं, उन्हें शून्य बिल भेजा जा रहा है।

कार्यक्रम में मंत्री सहकारिता विभाग डॉ. प्रेम कुमार, मंत्री लघु जल संसाधन विभाग डॉ. संतोष कुमार सुमन, एमएलसी डॉ. कुमुद वर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष, अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग संदीप प्रकाश सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत हरित पुष्प गमला और अंगवस्त्र देकर किया गया। अधीक्षण अभियंता संदीप प्रकाश ने बताया कि गया जिले में 11 पावर सबस्टेशन बनाए जा रहे हैं। 100 से अधिक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं और कई की क्षमता बढ़ाई जा रही है। गया शहर में पावर सप्लाई को दो स्रोतों से जोड़ने की व्यवस्था की जा रही है। 7 फ्यूज कॉल सेंटर और नियंत्रण कक्ष कार्यरत हैं, जहां उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। विभाग गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति के लिए लगातार काम कर रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com