एजेंसी/ मुंबई : विद्या बागची को कौन नहीं जानता जी हाँ हम बात कर रहे है बिद्या बालन की जिन्होंने फिल्म “कहानी” में विद्या बागची का किरदार निभाया था इस किरदार के जरिये बिद्या ने खूब तारीफे बटोरी थी,अब एक बार फिर वे इसी फिल्म के सिक्वल “कहानी 2” में नजर आने वाली है इस फिल्म में भी बिद्या विद्या बागची का ही किरदार निभाने वाली है।
इस फिल्म की रिलीज डेट भी तय हो चुकी है हम आपको बता दे कि कहानी 2,25 नवंबर को रिलीज होने वाली है हाल ही में फिल्म समीक्षक कोमल नहाटा और तरण आदर्श ने ट्वीट किया कि ‘कहानी 2’ 25 नवंबर को रिलीज होगी। हम आपको बता दे इस फिल्म में विद्या के साथ अर्जुन रामपाल भी नजर आने वाले है।
इस श्रृंखला की पहली फिल्म की तरह इस बार भी इसके निर्माता निर्देशक सुजॉय घोष होंगे। फिल्म के सह-निर्माण में कुशल और धवल गाड़ा है जबकि जयंतीलाल गाड़ा इसे पेश करेंगे।