बॉलिवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी. कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने 22 हफ्ते के बेबी बम्प की फोटो दी थी जिसमें वो बता रही हैं कि उनका बच्चा धीरे-धीरे बढ़ रहा है.
इस होनेवाले बच्चे का पिता एमी जैक्सन के मंगेतर जॉर्ज पानायिटू हैं. दोनों जल्दी ही शादी करने वाले हैं और मई के शुरुआत में ही दोनों ने सगाई की है. इसकी तस्वीरें और विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए. इसके बाद उन्होंने कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं.
https://www.instagram.com/p/ByDwfCdHryU/?utm_source=ig_web_copy_link
अब एमी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक विडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने होने वाले बच्चे को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही हैं. उन्होंने इस विडियो के कैप्शन में लिखा है, ’23 वीक’. यहां देख सकते हैं उनकी ये तस्वीरें. एक्ट्रेस ने कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिनमें उनका बेबी बम्प नजर आ रहा है. इन तस्वीरों में वह मां बनने को लेकर काफी खुश नजर आ रही हैं. कपल ने साल 2015 में डेटिंग शुरू की और एमी ने पिछले साल वैलंटाइंस डे पर तस्वीरें शेयर कर अपने रिश्ते को ऑफिशल किया. इसके बाद 31 मार्च को एमी ने अपने इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ गुड न्यूज भी शेयर की थी. उन्होंने एक रोमांटिक फोटो के साथ अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी.