वास्तु टिप्स: अगर व्यापार में चल रहा है घाटा नही हो रही कोई तरक्की, करें ये उपाय जल्द ही फलने-फूलने लगेंगे आप

हर इंसान व्यापार में तरक्की चाहता है और वह इसके लिए टोन और टोटके का सहारा भी लेता है और वास्तु में बताए गए उपायों का भी। ऐसे में  यदि आप अकेले या फिर किसी के साथ मिलकर कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं और उसमे आपको केवल मुनाफ़ा ही चाहिए तो चाइनीज वास्तु फेंगशुई के अनुसार घोड़े के स्टेच्यू को ऑफिस में रख देना चाहिए। 
अपनाए यह वास्तु टिप्स:
# चाइनीज एस्ट्रोलॉजी में बारह राशियों में घोड़े को सातवां स्थान प्राप्त है और यही कारण है कि इसे काफी अहम माना जाता है।

मात्र यह 1 काम करने से कोई भी लड़की या स्त्री उतार देगी अपने कपड़े, बोलेगी बना लो मेरे साथ सम्बन्ध

# ऑफिस में अपने बिजनेस के हिसाब से इसे जगह देना चाहिए और अगर आप अकेले कारोबार संभालते हैं तो फिर एक ही घोड़ा काफी है लेकिन अगर समूह के साथ व्यापार संचालित हैं तो यह संख्या ज्यादा हो सकती है।
# अमूमन 7, 9 या 12 घोड़ों का समूह स्फूर्ति और तेजी का एहसास कराने वाला माना जाता है और उनसे व्यापार में तरक्की होती है।
# यदि घोड़े मेटल के हों तो वे अच्छे माने जाते हैं और उनके अलावा लकड़ी के घोड़े का भी अच्छा असर होता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com