वाराणसी : नगर निगम सदन की बैठक में हंगामें के बीच पास हुए कई प्रस्ताव

गलन और ठंड के बीच टाउनहॉल में नगर निगम सदन गरमाया रहा। हंगामे के बीच तय हुआ कि दालमंडी की सड़क चौड़ी होगी और यहां की 145 दुकानों का किराया डीएम सर्किल रेट के आधार पर तय किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मेयर अशोक कुमार तिवारी ने यह प्रस्ताव पास किए।

बैठक में सीवर, पेयजल का मुद्दा गरमाया रहा। पार्षद बबलू शाह ने हाथ में दूषित पानी का बोतल लेकर लहराया और जलकल की कार्यशैली से अवगत कराया। बैठक के दौरान बिजली कट गई और अंधेरा छा गया। सफाई का मुद्दा उठा तो आनन-फानन गांधी और कस्तूरबा की प्रतिमाओं की सफाई कराई गई।

दालमंडी की सड़क चौड़ीकरण और यहां की दुकानों का किराया बढ़ाने का प्रस्ताव पार्षद इंद्रेश सिंह ने पेश किया। उन्होंने तर्क दिया कि मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ियां आसानी से चली जाएंगी। इस प्रस्ताव को भी सर्वसम्मति से पास किया गया। सपा पार्षद अमरदेव यादव ने कहा कि सदन के आदेशों की अवहेलना की जा रही है। उपस्थिति रजिस्टर पर बिना हस्ताक्षर के सदन की कार्रवाई शुरू करने पर वैधानिक आपत्ति की। इस पर मेयर ने हस्ताक्षर किए। 

उधर, पार्षद श्याम आसरे मौर्य ने पूछा कि नगर निगम सदन का निर्माण कब तक होगा। इस पर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने जवाब दिया कि 2025 तक इसका निर्माण पूरा होगा।

सदन से बाहर किए गए जीएम जलकल और उद्यान अधीक्षक

बैठक में मोबाइल पर बात करने पर मेयर ने नाराजगी जताई। जीएम जलकल विजय कुमार मौर्य और उद्यान अधीक्षक केएस पांडेय को बैठक से बाहर किया। मेयर ने कहा कि फोन पर बात करनी हो तो बाहर बात करके आए।

प्रभारी सचिव जलकल बोले… सॉरी
पार्षद रीता ने पानी की टंकी साफ करने के बाबत जवाब मांगा था। जिस पर सचिव जलकल ओपी सिंह ने जवाब दिया था। जिससे वह संतुष्ट नहीं थीं। इस पर पार्षद बबलू शाह ने हंगामा किया। इसके बाद प्रभारी सचिव ने कहा कि यदि जवाब से संतुष्ट नहीं हैं तो इसके लिए सॉरी। दोबारा जवाब दिया जाएगा। रामघाट पर बंद अस्पताल की जमीन पर होटल खोलने पर आपत्ति

रामघाट पर बंद अस्पताल की जमीन को श्रीवारी केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड को लीज पर देने पर सपा पार्षद हारुन अंसारी ने आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि यहां पर होटल खोला जाना है। हाईकोर्ट का आदेश है कि गंगा से 200 मीटर दायरे में कोई निर्माण नहीं हो सकता है। घाट की संस्कृति और स्वरूप को बदला नहीं जा सकता है। ऐसी स्थिति में नगर निगम की ओर से बनाई गई शर्त में यह लिखना कि लीज लेने वाले मानचित्र वीडीए से स्वीकृत कराएं यह विधि सम्मत नहीं है। मेयर ने आदेश दिया कि इस शर्त को हटाया जाए।

दो शोक प्रस्ताव के बाद सदन स्थगित

पार्षद श्याम आसरे मौर्य ने दो शोक प्रस्ताव पढ़े। उन्होंने पंडित हरिराम द्विवेदी और ब्लॉक प्रमुख लालजी सिंह के निधन पर शोक प्रस्ताव पढ़कर सदन स्थगित करने को कहा। इस पर दो मिनट का मौन रखने के बाद सदन स्थगित हुई।

सदन के प्रमुख बिंदु

  • आगामी 50 साल को ध्यान में रखकर नवविस्तारित क्षेत्रों में सीवर, पेयजल और एसटीपी बनेंगे
  • घाट पर अतिक्रमण, विनियमन, नियंत्रण एवं शुल्क वसूली का बाइलाज तैयार
  • मोबाइल टॉवर स्थापना नियंत्रण एवं विनियमन बाइलाज तैयार
  • काम न करने वाले अधिकारियों को वापस शासन को भेजा जाए
  • अलाव के लिए 50 किलो प्रति प्वाइंट लकड़ी गिराएं
  • अधिकारियों को अनुमन्य वाहन और कर्मचारी की जांच होगी, अधिक लोग हटेंगे
  • वीडीए से नगर निगम की जमीन के एक्सचेंज मामले की जांच कर कार्रवाई करें
  • उद्योगों को बढ़ाने के लिए आदमपुर जोनल कार्यालय में यूनिटी मॉल तैयार होगा
  • दो माह के भीतर सभी भवनों पर जीपीएस से लैस क्यूआर कोड लगेंगे
  • सिकमी और वरासत से जुड़े नियम कार्यकारिणी में चर्चा के बाद तय होंगे
  • 1.97 करोड़ रुपये से 5129 हेरिटेल पोल सहित 2745 लाइटें लगेंगी
  • नगर निगम में सस्पेंड लेखपाल नियुक्त नहीं होंगे
  • शासन से आने वाले पत्र दबाने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
  • स्वच्छता सर्वेक्षण की समीक्षा होगी
  • सोनभद्र तालाब का मुख्य द्वार बनेगा

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com