यूटा देश में उगाए गए विशालकाय कद्दुओं ने सभी को हैरान कर दिया। सभी का वजन लगभग 400 किलो से ज्यादा था, इसी तरह के वजन वाले लगभग आठ कद्दू हैं जो इस साल उगाए गए हैं।

लेकिन सबसे खास था 830 किलोग्राम का कद्दू जो पहले नंबर पर रहा। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, यूटा के लेही शहर में 16वें वार्षिक आयोजन में पहला स्थान 830 किलोग्राम के कद्दू का आया।
जिसका वजन सभी कद्दुओं से सबसे ज्यादा था। इस कद्दू को वहां के किसान मोहम्मद सादिक ने उगाया था। आयोजकों के मुताबिक यह सबसे बड़ा कद्दू हो सकता है।
आपको बता दें, यूटा के लेही शहर में कद्दू से जुड़ा एक आयोजन होता है, जहां लोग अपने द्वारा उगाए गए कद्दू को तौलते हैं जिसका कद्दू वजनदार के साथ सही गुणवत्ता वाला होता है वही विजेता होता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal