वीडियो में आप कुछ लोगों को खूबसूरत गाना गाते हुए देख सकते हैं। गाने के बोल हैं, कोहली सेंचुरी पे सेंचुरी लगाएंगे। शमी विकेटों की झड़ियां लगाएंगे। रोहित, गिल, राहुल, श्रेयस, सूर्या सब मारेंगे, कप लाएंगे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज विश्व कप 2023 का फाइनल मैच खेला जाएगा। देशभर में फाइनल मैच को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। भारतीय टीम की जीत के लिए कहीं पर पूजा पाठ किया जा रहा है, कहीं कोई निर्जला व्रत रख रहा है। अब इस बीच सोशल मीडिया पर विश्व कप फाइनल पर बना गाना भी तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने में सभी खिलाड़ियों का नाम लिया गया है। इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
वीडियो में आप कुछ लोगों को खूबसूरत गाना गाते हुए देख सकते हैं। गाने के बोल हैं, कोहली सेंचुरी पे सेंचुरी लगाएंगे। शमी विकेटों की झड़ियां लगाएंगे। रोहित, गिल, राहुल, श्रेयस, सूर्या सब मारेंगे, कप लाएंगे। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस विश्व कप गाने को खूब पसंद किया जा रहा है और लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो पर लोग कमेंट्स भी कर रहे हैं।
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @wajahathasan नाम के अकाउंट से इस वीडियो को पोस्ट किया गया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लैटफॉर्म पर लोग शेयर कर रहे हैं। अब तक इस वीडियो को करोड़ों लोग देख चुके हैं, जबकि लाखों लोगों ने लाइक किया है। सिंगर वजाहत हसन ने अपनी आईडी से इस वीडियो को शेयर किया है। उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, चक दे इंडिया।
बता दें कि भारतीय टीम की जीत के लिए पूरे देश के लोग दुआ कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 10 लड़कों ने भारतीय टीम की जीत के लिए निर्जला व्रत रखा है। उन्होंने कहा कि जब तक भारतीय टीम नहीं जीत जाती है, तब तक वह कुछ खाएंगे-पीएंगे नहीं।
ऑस्ट्रेलिया आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का 8वीं बार फाइनल खेलने उतरेगी, तो वहीं भारतीय टीम विश्व कप में चौथी बार फाइनल मैच खेलगी। इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2003 विश्व कप का फाइनल मैच खेला गया था। साउथ अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम की 125 रनों से हार हुई थी।