सनराइजर्स हैदराबाद के टीम मेंटोर और पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि भारतीय चयनकर्ताओं ने एक मजबूत टीम चुनी है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया. टीम के ऐलान के बाद पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि विराट कोहली की कप्तानी वाली यह टीम खिताबी जीत की प्रबल दावेदार है. सनराइजर्स हैदराबाद के टीम मेंटोर और पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि भारतीय चयनकर्ताओं ने एक मजबूत टीम चुनी है.
लक्ष्मण ने कहा, ‘भारतीय टीम काफी संतुलित है और खिताबी जीत की प्रबल दावेदार भी है. मैंने भुवनेश्वर कुमार और विजय शंकर को सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नेट्स में अभ्यास करते हुए देखा है.’ आगे उन्होंने कहा, ‘यह दोनों अच्छे फॉर्म में लग रहे हैं और विश्व कप जैसे मंच पर अच्छा करने के लिए तैयार हैं. मैंने इन्हें टीम की सफलता में बड़ा योगदान निभाते हुए देखा है. मुझे उम्मीद है कि ये टीम की सफलता में काफी बड़ा योगदान देंगे.’
वहीं, हैदराबाद के तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी संभाल रहे भुवनेश्वर ने कहा, ‘मैं बेहद खुश हूं. इंग्लैंड की परिस्थतियां मेरी योग्यता को भाती हैं और मैं वहां खेलने के मौके का पूरा फायदा उठाना चाहूंगा. आईपीएल में सनराइजर्स के लिए खेलने से मुझे विश्व कप से पहले सही मैच अभ्यास मिला है. यह मेरा दूसरा विश्व कप है और मैं इस मंच पर अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर आश्वस्त हूं.’
आलराउंडर विजय शंकर ने सोमवार को भारत की विश्व कप टीम में जगह बनाने के बाद कहा कि उनका सपना सच हो गया और वह आईपीएल टीम के साथी भुवनेश्वर कुमार के साथ इस महासमर का दबाव झेलने की कला सीख रहे हैं.
शंकर ने आईपीएल के अपने साथी भुवनेश्वर का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैं भारतीय विश्व कप टीम का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं. यह सपने के साकार होने जैसा है. यहां सनराइजर्स हैदराबाद में भी कुछ सदस्य विश्व कप विजेता टीम के हैं और मैंने उनसे इस बारे में यह समझने के लिए बात की है कि विश्व कप टीम में खेलना कैसा लगता है और फिर इसे जीतने का अहसास क्या होता है. मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है कि इस तरह के महासमर में दबाव से निपटने के क्या तरीके हैं. ‘
शंकर को बल्लेबाजी क्रम में जरूरत के मुताबिक इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है, विशेषकर चौथे नंबर पर. तमिलनाडु के इस खिलाड़ी ने अपनी त्रिआयामी काबिलियत के बूते यह स्थान हासिल किया जिसके पहले अंबति रायडू के पास जाने की उम्मीद थी.
फॉर्म को विश्व कप में जारी रखना चाहता हूं: शमी
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं और वह इस फॉर्म को ब्रिटेन में 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप के दौरान जारी रखना चाहते हैं. आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब का प्रतिनिधित्व कर रहे शमी ने मंगलवार को कहा, ‘मैं अल्लाह का शुक्रगुजार हूं कि मुझे देश के लिए विश्व कप में खेलने का एक और मौका मिल रहा है. मैं अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फिटनेस हासिल कर चुका हूं, मैं अच्छी लय में भी हूं और इसे विश्व कप में लेकर जाना चाहता हूं.’
शमी ने कहा कि वह अपनी फिटनेस पर लगातार काम कर रहे हैं. दूसरी बार भारत की विश्व कप टीम में जगह बनाने वाले शमी ने कहा, ‘मैं वैसी ही लय महसूस कर रहा हूं जैसी शुरुआत (2013 में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के समय) में कर रहा था.’
भारत के लिए 63 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 113 विकेट चटकाने वाले इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘खिलाड़ियों से लेकर कोचिंग स्टाफ से लेकर प्रबंधन सभी ने मेरा समर्थन किया. अब समय आ गया है कि मैं इसे वापस दूं. आपने 2018 में देखा कि मैं नियमित रूप से टेस्ट क्रिकेट खेला. आत्मविश्वास का स्तर काफी ऊंचा है, मैं उसी गति से गेंदबाजी कर रहा हूं जैसे पहले किया करता था. उम्मीद करता हूं कि मैं इसे जारी रखूंगा.’