वन्य प्राणियों में भी कोरोना के संक्रमण का डर, पर्यावरण मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

वन्य प्राणियों में भी कोरोना के संक्रमण का खतरा ब़़ढ गया है। संक्रमण से एक शेर की मौत की पुष्टि केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने की है। हालांकि पत्र में यह नहीं बताया गया कि यह मौत कहां हुई है। मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है। वन्य प्राणियों में संक्रमण के खतरे को देखते हुए पन्ना टाइगर रिजर्व में भी वन अमले को हाई अलर्ट किया गया है।

क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना क‌र्फ्यू लगने के साथ ही 16 अप्रैल से पन्ना टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के भ्रमण पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। बाघों की सतत मॉनिटरिंग की व्यवस्था शुरू से ही लागू है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे वन्य प्राणियों के संपर्क में आने से बचें। साथ ही बंदरों व अन्य वन्य प्राणियों को किसी भी तरह का खाद्य पदार्थ न खिलाएं। उन्होंने बताया कि मैदानी अमले को मास्क और सैनिटाइजर दिया गया है। बफर क्षेत्र के ग्रामों में जो वन अमला रहता है, उसे संक्रमण से बचाव के लिए सभी जरूरी उपाय करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com