हाल ही में एक अपराध का मामला नई दिल्ली से सामने आया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया है. बीते सोमवार को उनके सामने एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनने के बाद वह हैरान रह गये. इस मामले में एक महिला के साथ रेप हुआ था और उसका रेप करने वाली भी एक महिला ही थी. जी हाँ, आइए बताते हैं पूरी घटना. इस मामले में मिली खबरों के अनुसार दिल्ली पुलिस के पास एक महिला आई और उसने यह आरोप लगाया कि उसकी सहेली ने उसके साथ बलात्कार किया है और उसे कहीं का नहीं छोड़ा है.
जी हाँ, इस मामले में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कृत्रिम पुरुष जननांग के माध्यम से महिला ने अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए है और उसके साथ जबरदस्ती की है. वहीं इस मामले में शिकायत मिलने के बाद आरोपी महिला को पुलिस ने सोमवार को कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया और वहां महिला ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने आरोप लगाया कि लड़की ने उसके साथ कई बार जबरन अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए है.
इस मामले में फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला से पूछताछ के लिए उसे हिरासत में ले लिया है और तिहाड़ जेल में रखा है. वहीं अब बताया जा रहा है कि काफी कड़ी पूछताछ के बाद भी अब तक महिला ने कुछ नहीं बताया है.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
