आखिर कौन सी हैं वो 5 बातें:
# शादी से पहले खाने में जो भी आपकी पसंद रही हो लेकिन शादी के बाद आपको वही खाना पड़ेगा जो पूरे परिवार को पसंद होगा। आप अपने परिवार को रोजाना मैगी, नूडल्स और बर्गर नहीं खिला सकतीं है।
# आप अगर आजाद ख्यालात की हैं और कहीं भी अपने मन से मम्मी-पापा को बिना बताए निकल जाती हैं तो याद रखें शादी के बाद आप ऐसा नहीं कर पाएंगी।
# आप घर की नई बहू हैं तो आपके रिश्तेदार आपको हर तरह से परखेंगे। आपके किए हुए काम में भी कई कमियां निकालेंगे। इसके लिए आपको पहले से ही तैयार रहना चाहिए।
# प्राइवेट लाइफ तो आप भूल ही जाइए। अब आपकी जिंदगी में कुछ भी प्राइवेट नहीं हो सकता है। अपने रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए आपको अपने हस्बैंड के साथ अच्छे बुरे सभी अनुभवों को जरूर शेयर करना चाहिए।
# शादी से पहले आप अपनी सैलरी का हिसाब किताब खुद ही रखती हो परंतु अब आपको अपनी पर्सनल बातों के साथ अपने पैसों के बारे में भी अपने पति से सभी बातें शेयर करनी पड़ सकती हैं।