पीएम नरेंद्र मोदी रविवार (7 मार्च) को ‘जनऔषधि दिवस’के मौके पर 7500वें जनऔषधि केंद्र का उद्घाटन किया. वह इस जनऔषधि केंद्र को देश को समर्पित करेंगे. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से संवाद किया. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि लोगों को पैसे के अभाव में दवाई खरीदने में दिक्कत ना आए इसलिए जनऔषधि योजना की शुरुआत की गई है. लाभार्थियों से बातचीत के बाद पीएम मोदी ने जनऔषधि परियोजनों से जुड़े लोगों के उतकृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित भी किया गया.
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जनऔषिध केंद्र से गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को मदद मिल रहा है. साथ ही युवाओं को आय का अवसर मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनऔषधि केंद्र से माताओं और बहनों को भी सैनेटरी नैपकिन जैसी चीजें आसानी से मिल रही हैं. यह महिलाओं की आत्मनिर्भरता का प्रतीक है.
पीएम मोदी ने शनिवार रात जनऔषधि दिवस को लेकर ट्वीट किया. इस ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा, “देश के जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में रविवार का दिन बहुत महत्वपूर्ण है. ‘जनऔषधि दिवस’ के अवसर पर सुबह 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 7500वें ‘जनऔषधि केंद्र’ को राष्ट्र को समर्पित करूंगा. इस मौके पर लाभार्थियों से भी संवाद करूंगा.”
इस मौके पर केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री भी मौजूद हैं. इस कार्यक्रम के बाद पीएम नरेंद्र मोदी बंगाल के लिए रवाना होंगे. वह कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड में एक रैली को संबोधित करेंगे. बीजेपी का दावा है कि इस रैली में लाखों की संख्या में लोग शामिल होंगे.
गौरतलब है कि बंगाल चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद पीएम मोदी रविवार को अपनी पहली मेगा चुनावी रैली का आगाज कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान से करने वाले हैं. बीजेपी इस रैली जरिए शक्ति प्रदर्शन करने वाली है.
बीजेपी का कहना है कि बंगाल के कोने-कोने से पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक शनिवार से ही कोलकाता पहुंचने लगे हैं. पीएम मोदी की रैली में पहुंचने के लिए वाहन के इंतजाम किए गए हैं. इस रैली की तैयारी पिछले महीने से चल रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
