लोकसभा चुनाव 2019 के लिए जारी किए गए भाजपा  के संकल्प पत्र पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने साधा निशाना 

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए जारी किए गए बीजेपी के संकल्प पत्र पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने निशाना साधा है. कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी के घोषणापत्र को एक व्यक्ति की आवाज करार देते हुए मंगलवार को दावा किया कि इसे बंद कमरे तैयार किया गया है और इसमें दूरदर्शिता का अभाव है. उन्होंने यह दावा किया कि उनकी पार्टी का घोषणापत्र लंबे विचार-विमर्श के बाद तैयार किया गया है और उसमें जनता की आवाज शामिल है. गांधी ने ट्वीट किया है, ‘कांग्रेस का घोषणापत्र विचार-विमर्श के माध्यम से तैयार हुआ. इसमें 10 लाख से अधिक भारतीय नागरिकों की आवाज शामिल है. यह समझदारी भरा और प्रभावशाली दस्तावेज है.’

उन्होंने दावा किया, ‘बीजेपी का घोषणापत्र बन्द कमरे में तैयार किया गया है. इसमें एक अलग-थलग पड़ चुके व्यक्ति की आवाज है. यह अदूरदर्शी और अहंकार भरा है.’

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सोमवार को ‘संकल्प पत्र’ के नाम से अपना घोषणापत्र जारी किया. इसमें बीजेपी ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर जोर देने के साथ आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेन्स’ की प्रतिबद्धता दोहराई है. इसके साथ ही 60 साल की उम्र के बाद किसानों और छोटे दुकानदारों को पेंशन देने सहित कई वादे किए गए हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष 10 अप्रैल को अमेठी से नामांकन करेंगे
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 10 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के अमेठी संसदीय क्षेत्र से पर्चा दाखिल करेंगे . जिला कांग्रेस प्रवक्ता अनिल सिंह ने बताया कि राहुल गांधी 10 अप्रैल को जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे और इसके साथ ही वह गौरीगंज में रोड शो भी करेंगे. अमेठी के जिलाधाकारी के कार्यालय में आये एस पी जी के पत्र के मुताबिक राहुल के साथ सोनिया गांधी एंव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी और नामांकन से पहले राहुल गौरीगंज नगर में रोड शो भी करेंगे .राहुल गांधी चौथी बार अमेठी से नामांकन पत्र भरेंगे . वह पिछले 15 वर्षों से लोकसभा में अमेठी का प्रतिनिधित्व किया है . राहुल गांधी का इस बार भाजपा उमीदवार स्मृति ईरानी से मुकाबला है . ईरानी 2014 में भी यहां से मैदान में थी, और करीब एक लाख सात हजार मतों के अंतर से चुनाव हार गयी थी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com