कानपुर। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेला जाएगा। मेजबान इंग्लैंड इस सीरीज में 1-0 से आगे हैं। एजबेस्टन में पहला टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया जीत के इरादे से लॉर्ड्स मैदान पर उतरेगी। हालांकि भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए यह इतना आसान नहीं होने वाला क्योंकि इस मैदान पर उनका रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं है। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, विराट कोहली इस ग्राउंड पर एक भी टेस्ट शतक नहीं लगा पाए। यही नहीं आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी कभी लॉर्ड्स में टेस्ट शतक नहीं लगा पाए। मगर 16 साल पहले एक भारतीय गेंदबाज ने जरूर यह कारनामा किया था।
विराट कोहली। फाइल फोटो
विराट कोहली का फ्लॉप शो
क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, टेस्ट में 22 शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम लॉर्उ्स में कोई टेस्ट शतक दर्ज नहीं हैं। विराट ने यहां सिर्फ एक मैच खेला है, वो भी 2014 में। तब कोहली के बल्ले से दोनों पारियों में कुल 25 रन निकले थे, इसमें एक पारी में तो वह शून्य पर आउट हुए थे। इस तरह उनका लॉर्ड्स में अभी तक सर्वाधिक टेस्ट स्कोर 25 रन ही है। इस ऐतिहासिक मैदान पर विराट का बल्लेबाजी औसत मात्र 12.50 का है।