देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। इन्ही कदमों को मजबूती देने के लिए यूपीआई पेमेंट को भी ज्यादा सुरक्षित करने की कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के साथ मिलकर यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) का लेटेस्ट वर्जन लॉन्च किया है।
यूपीआई 2.0 के नाम से लॉन्च हुआ यह वर्जन पहले से ज्यादा बेहतर बनाया गया है जिसकी मदद से आप पहले से ज्यादा तेज और सिक्योर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर पाएंगे।