Vivo ने एक्स30 (Vivo X30) और एक्स30 प्रो (Vivo X30 Pro) स्मार्टफोन को 5जी कनेक्टिविटी के साथ चीन में लॉन्च कर दिया है. यूजर्स को इन दोनों डिवाइसेज में एक्सीनॉस 980 एसओसी, पंचहोल डिस्प्ले और दमदार कैमरे का सपोर्ट दिया जा रहा है. इसके साथ ही 5जी नेटवर्क वाले डिवाइसेज में मल्टी-टर्बो 2.5 फीचर दिया गया है,
जो स्वचालित रूप से वाई-फाई स्पीड के आधार पर 4जी से 5जी पर स्विच करता है. इससे पहले कंपनी ने भारत समेत कई देशों में Vivo वी17 स्मार्टफोन को पेश किया था. हालांकि, कंपनी इन दोनों फोन की भारत में लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है.
Vivo X30 और Vivo X30 Pro की कीमत:कंपनी ने एक्स30 को कई स्टोरेज वेरिएंट के साथ चीन के बाजार में उतारा है, जिसमें 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8 जीबी रैम +128 जीबी इंटरनल स्टोरेज शामिल हैं. वहीं, कंपनी ने पहले वेरिएंट की कीमत चीनी युआन 3,298 (करीब 33,400 रुपये) और दूसरे वेरिएंट की चीनी युआन 3,598 (करीब 36,400 रुपये) कीमत रखी है.
हालांकि, चीन में इस फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और 28 दिसंबर से सेल शुरू हो जाएगी. साथ ही ग्राहक इस फोन को ब्लैक, व्हाइट और पिंक कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं.