शाहरुख़ ख़ान लंबे समय से नेटफ्सिक्स के साथ काम कर रहे हैं। वह कई प्रोजेक्ट्स को प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसकी शुरुआत साल 2019 में इमरान हाशमी स्टारर स्पाई सीरीज़ ‘बार्ड ऑफ़ ब्लड’ से हुई थी। इसके बाद अब वह हॉरर वेब सीरीज़ ‘बेताल’ लेकर आ रहे हैं। नेटफ्लिक्स ओरिजनल वेब सीरीज़ का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है।
रेडी चिलीस एंटरटेनमेंट ने अपने ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट से इसकी जानकारी दी। पोस्टर जारी करते हुए लिखा, ‘ये रहा अपकमिंग थ्रिलर-हॉरर वेब सीरीज़ बेताल का फर्स्ट लुक। कास्ट है विनित कुमार और आहाना कुमरा। निर्देशित किया है पेट्रिक ग्राहम और निखिल महाजन ने। प्रोड्यूस किया है रेड चिलीस एंटरटेनमेंट ने।’ इस ट्वीट में बताया गया कि वेब सीरीज़ 24 मई को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी।
इस वेब सीरीज़ में शाहरुख ख़ान के अलावा पेट्रिक ग्राहम भी आकर्षित करने वाले हैं। पेट्रि्क ब्रिटिश लेखक और निर्देशक हैं, जो फिलहाल हिंदी फ़िल्मों के लिए काम कर रहे हैं।
इसे पहले वह राजकुमार राव के साथ ट्रैप्ड जैसी फ़िल्म बना चुके हैं। इसके अलावा साल 2018 में आई नेटफ्लिक्स ओरिजनल हॉरर फ़िल्म घउल को भी पेट्रिक ने ही निर्देशित किया है। पेट्रिक को निखिल महाजन का साथ मिल रहा है, जो इससे पहले मराठी फ़िल्मों सक्रिय थे।
एक्टर की बात करें, तो मुक्काबाज़ फेम विनित कुमार इस वेब सीरीज़ में लीड रोल में नज़र आने वाले हैं। इससे पहले वह ‘बार्ड ऑफ़ ब्लड’ में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं।
वहीं, फीमेल लीड में आहान कुमरा है। आहान लंबे समय से वेब सीरीज़ कर रही हैं। उनकी सबसे लेटेस्ट वेब सीरीज़ मर्जी है, जो वूट पर रिलीज़ हुई है। इसके अलावा वह ऑफ़िशियल चुकियागिरी और रंगबाज़ का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
टीवी में उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ युद्ध में स्क्रीन शेयर किया है। आहान के हिस्से बॉलीवुड फ़िल्में भी आई हैं। लिपिस्टक अंडर माई बुरका में उनके काम की तारीफ भी हुई है। इनके अलावा जितेंद्र जोशी, सिद्धार्थ मोहन और सुचित्रा पिलई भी इस वेब सीरीज़ में नज़र आने वाली हैं।