लुधियाना, पेट्रोल एवं डीजल की महंगाई से जहां आम आदमी त्रस्त है, वहीं चुनावी माहौल में विपक्षी दलों को जनता से जुड़ा एक अहम मुद्दा हाथ लगा है और राजनीतिक दल इसे भुनाने में लगे हैं। इसी के तहत वीरवार को लोक इंसाफ पार्टी-लिप के बैनर तले नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। लिप कार्यकर्ताओं ने जगराओं पुल से लेकर घंटाघर तक रोष मार्च निकाला और भाजपा दफ्तर के समक्ष पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका।

पंजाब समेत कई राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये के पार
पंजाब समेत कई राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये से उपर एवं डीजल करीब 92 रुपये प्रति लीटर के आसपास चल रहा है। इससे लोगों में सरकारों के प्रति जबरदस्त नाराजगी है। वीरवार को लोक इंसाफ पार्टी के कार्यकर्ता जगराओं पुल पर इक्टठा हुए। वहां से रोष मार्च निकालते हुए पुराना बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, रेखी सिनेमा चौक होते हुए घंटाघर पहुंचे। घंटाघर में कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
देश में पेट्रोल-डीजल के रेट बेलगाम
लिप नेता राजेश खोखर ने कहा कि देश में पेट्रोल-डीजल के रेट बेलगाम हो रहे हैं। रोजाना रेट में इजाफा हो रहा है, बावजूद इसके अपने टैक्स एवं ड्यूटियां कम नहीं कर रही हैं। महंगाई की चक्की में लोग पिस रहे हैं। सरकारें अपना खजाना भरने में लगी हैं। इससे लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal