लुधियाना के लोगों को मिली सौगात, व्यापारियों व किसानों को भी होगा फायदा!

लुधियाना: बहादुरके रोड स्थित दाना मंडी में सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ सोमवार को क्षेत्रीय विधायक मदनलाल बग्गा ने विधिवत रूप से किया। लंबे समय से जर्जर सड़क से परेशान कारोबारियों और आम लोगों को अब राहत मिलेगी। मंडी में व्यापारिक गतिविधियों के सुचारू संचालन के लिए यह सड़क अत्यंत आवश्यक मानी जा रही थी।

विधायक बग्गा ने बताया कि यह कार्य जनता की बहुप्रतीक्षित मांग थी, जिसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। सड़क निर्माण से न केवल ट्रैफिक की समस्या कम होगी, बल्कि मंडी में आने-जाने वाले व्यापारियों और किसानों को भी सुविधा मिलेगी।

इस अवसर पर कई गण्यमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। काउंसलर अमन बग्गा, मार्केट कमेटी के चेयरमैन गुरजीत सिंह गिल, सेक्रेटरी रूमेल सिंह, हरजोत, रणजीत सिंह सीबिया, मनजीत ढिल्लों, रचिन अरोड़ा, सचिन अरोड़ा, विकास गोयल विक्की, गुरविंदर सिंह मंगा, रॉकी थापर, अभिमन्यु, अनिल कुमार, गुरप्रीत सिंह गोनू, मनी गुप्ता, निशांत कुमार, सतीश नारंग, निशांत मार्बल, बलजीत सिंह, हरप्रीत, राजू बाबा, छिन्दा, लाला सतपाल, गुरप्रीत, और मनप्रीत आदि ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। स्थानीय लोगों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सड़क के बन जाने से मंडी क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी और व्यापार को भी नई गति मिलेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com