लीना ने ब्लाइंड केस सुलझाने में की काफी मदद, लीनालैब्राडोर नस्ल की है एक फीमेल डॉग

सोशल मीडिया पर अक्सर अच्छी-अच्छी खबरें देखने को मिल जाती है. हाल ही में एक ऐसी ही खबर देखने को मिली है.  सोशल मीडिया पर लीना की खूब तारीफ हो रही है! आखिर कौन है लीना? दरअसल, लीना लैब्राडोर नस्ल की एक फीमेल डॉग है, जो पुलिस की डॉग स्क्वायड टीम का हिस्सा है. ढाई साल की लीना ने एक ब्लाइंड मर्डर को सुलझाने में गाजियाबाद पुलिस की काफी मदद की है. इसके लिए उसे सम्मानित भी किया गया. गाजियाबाद पुलिस ने खुद ट्वीट कर बताया कि लीना ने कैसे एक ब्लाइंड केस सुलझाने में उनकी मदद की है।

बता दें की गाजियाबाद पुलिस ने 11 जून को ट्वीट पर लिखा, ‘गाजियाबाद पुलिस की लीना ने विवेक नाम के युवक की हत्या का ब्लाइंड केस सुलझाने में मदद की है. तीनों आरोपी मोहसिन, आदिल और सलमान ने विवेक की मोटरसाइकिल टकरा जाने जैसी मामूली बात पर हत्या कर दी थी. एसएसपी गाजियाबाद ने इनाम में लीना को नया पट्टा, रस्सी और गद्दा दिया।’

इस बारें में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि 31 मई को मसूरी थाना क्षेत्र में बिजली विभाग के एक कर्मी की संदिग्ध परिस्थिति में हत्या हो गई थी. इस मामले में परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी. लेकिन जांच के शुरू से ही तीनों बेगुनाह लग रहे थे. ऐसे में पुलिस ने लीना की मदद ली. उसने कुछ ऐसे सुराग खोजे कि दस दिन के अंदर असली हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और तीन निर्दोष व्यक्ति जेल जाने से बच गए. रिपोर्ट के अनुसार, लीना की ट्रेनिंग ITBP केंद्र पंचकूला से हुई है. हालांकि, इस बहादुर डॉगी के लोग फैन हो गए है.

https://twitter.com/ghaziabadpolice/status/1271056839275196417?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1271056839275196417&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.newstracklive.com%2Fnews%2Fghaziabad-police-dog-leena-helps-solve-a-murder-mystery-tweeplep-raise-sc108-nu910-ta910-1384397-1.html

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com