राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद को चारा घोटाले के एक मामले में शनिवार को साढ़े तीन वर्ष कारावास की सजा सुनाई गई. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने सजा की अवधि पर बहस पूरी होने के बाद उन्हें सजा सुनाई. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री पर इस मामले में पांच लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया है. अदालत ने गतवर्ष 23 दिसंबर को इस घोटाले के संबंध में लालू प्रसाद और 15 अन्य को दोषी करार दिया था. सजा सुनाने के बाद जज शिवपाल सिंह जब कोर्ट रूम से बाहर आ रहे थे तब उनके चेहरे की भाव भंगिमा चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं पटना में लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव मां राबड़ी देवी के साथ पत्रकारों से मुखातिब होने पहुंचे तो उनके चेहरे की हवाइयां उड़ी दिखी.
मीडिया को देखते ही मुस्कुराने लगे जज साहब
झारखंड की राजधानी रांची में स्पेशल सीबीआई जज शिवपाल सिंह ने लालू प्रसाद यादव को सजा सुनाई है. लालू को सजा सुनाने के बाद जज शिवपाल सिंह जब कोर्ट रूम से बाहर आ रहे थे तो मीडिया के कैमरे की नजरें उनपर टिक गई. मीडिया के कैमरे में कैद हुई तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि जज शिवपाल सिंह मुस्कुरा रहे हैं.