पटना के 5 देशरत्न मार्ग पर स्थित बंगले को खाली करवाने के लिए टीम जब वहां पहुंची तो बंगले के गेट पर एक पोस्टर चिपका हुआ मिला। पोस्टर को देखकर टीम आगे की कार्रवाई के लिए अपने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश का इंतजार कर रही है। इस टीम में भवन निर्माण विभाग के भी अधिकारी मौजूद हैं।
राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janta Dal) के मुखिया लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) का पटना स्थित बंगला खाली कराने प्रशासनिक अधिकारी और भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए हैं।
इस संकट मोचन मंदिर को उड़ाने की धमकी, पहले भी हो चुका धमाका
तेजस्वी यादव के बंगले पर जो पोस्टर चिपका हुआ है उसपर लिखा है कि बंगले को खाली कराने के खिलाफ पटना उच्च न्यायालय में अपील दाखिल की गई है और अपील के अंतिम निष्पादन तक बंगले के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई न की जाए। इस बीच बंगले के बाहर एकत्र राजद कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए हैं। तेजस्वी यादव इस वक्त दिल्ली में हैं।