लालू के जन्मदिन पर नीतीश का बिहार को तोहफा, गंगा पर बने 2 पुलों किया उद्घाटन

रविवार को राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के 70वें जन्मदिन के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंगा पर बने दो पुल, जेपी पुल(पटना से सोनपुर) और आरा-छपरा पुल का उद्घाटन किया. इस मौके पर लालू यादव समेत प्रदेश के उपमख्यमंत्री तेजश्वी यादव भी मौजुद रहे. इन दोनों पुल को बिहार की लाइफलाइन कहा जा रहा है|

लालू के जन्मदिन पर नीतीश का बिहार को तोहफा, गंगा पर बने 2 पुलों किया उद्घाटन

जाम से छुटकारा

जेपी पुल को बनाने का काम 2003 मे शुरु हुआ था जो अब जा कर खत्म हुआ, 4.5 किलोमीटर लम्बें इस पुल को बनाने मे 1500 करोड़ रुपए की लागत आई है.इस पुल से उत्तर में जाने वाले लोगों को लंबो जामों से निजात मिलेगी और आरा-छपरा पुल से लगभग 30 किलोमीटर की दुरी कम हो जाएगी

केन्द्र से नही मिली मदद

इस मौके पर लालू यादव नें नीतीश और तेजश्वी यादव का धन्यावाद देते हुए केन्द्र पर निशाना साधा, कहा कि इस पुल को बनाने के लिए दिल्ली से एक पैसा नहीं मिला है. वहीं नीतीश कुमार ने कहा की रेल सह सड़क निर्माण में लालू जी का अहम योगदान है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने नेशनल हाईवे पर कहा कि वहां काम सही से नहीं हो रहा है, उससे अच्छी स्थिति स्टेट हाईवे की है.

गांधी सेतु पर निर्भरता कम होंगी

इन पुलों के खुल जाने से गांधी सेतु पर ट्रेफिक की स्थिती में सुधार आने की संभावना है क्योंकि लगातार वाहनो की भारी संख्या मे आवाजाही से गांधी सेतु की हालात बेहद खराब हो चुकी है जिसमें सुधार उम्मीद की सकती है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com